Friday, July 17, 2009

ज़िन्दगी यूँ हुयी बसर तनहा

ज़िन्दगी यूँ हुयी बसर तनहा
काफिला साथ और सफर तनहा

अपने साए से चौंक जाते है
उम्र गुजरी है इस कदर तनहा

रात बार बोलते हैन सन्नाटे
रात काटे कोई किधर तनहा

दिन गुज़रता नहीं है लोगों में
रात होती नहीं बसर तनहा

हमने दरवाज़े तक थो देखा था
फ़िर न जाने गए किधर तनहा

No comments:

Post a Comment