चलो बस्ती जल चुकी है अब यहाँ राख का ढेर है
है नहीं मोहब्बत यहाँ लगता हैं जैसे गैर है
क्यूँ रोकते हो तुम मुझे जब रोकना नहीं चाहते
क्यूँ देते तसल्ली जब हो दर्द देना चाहते
क्यूँ तू ऐ नासमझ दिल अब भी है रुकना चाहता
क्या तुझे इस रौशनी के परे अँधेरा नज़र नहीं आता
हाँ यह रौशनी उस आग की जो जला रही है तेरा घर
क्यूँ नहीं समझता क्यूँ तू है खंडहर में रहना चाहता
हाँ मैंने देख लिया है अश्को को आँखों में तैरते हुए
मगर में आगे बाद के उसके अश्को को पूछना नहीं चाहता
हाँ वोह मोहब्बत तोह करती है भरोसा नहीं करती
मगर में सफाई दे के दिल को दुखाना नहीं चाहता
मत समझो मुझे इतना भी कमज़र्फ
की उसे रुसवा करूंगा जाने से पहले
बस एक हसरत चाहता हूँ में उससे
मुझे बाहों में भर लो अलविदा कहने से पहले
है नहीं मोहब्बत यहाँ लगता हैं जैसे गैर है
क्यूँ रोकते हो तुम मुझे जब रोकना नहीं चाहते
क्यूँ देते तसल्ली जब हो दर्द देना चाहते
क्यूँ तू ऐ नासमझ दिल अब भी है रुकना चाहता
क्या तुझे इस रौशनी के परे अँधेरा नज़र नहीं आता
हाँ यह रौशनी उस आग की जो जला रही है तेरा घर
क्यूँ नहीं समझता क्यूँ तू है खंडहर में रहना चाहता
हाँ मैंने देख लिया है अश्को को आँखों में तैरते हुए
मगर में आगे बाद के उसके अश्को को पूछना नहीं चाहता
हाँ वोह मोहब्बत तोह करती है भरोसा नहीं करती
मगर में सफाई दे के दिल को दुखाना नहीं चाहता
मत समझो मुझे इतना भी कमज़र्फ
की उसे रुसवा करूंगा जाने से पहले
बस एक हसरत चाहता हूँ में उससे
मुझे बाहों में भर लो अलविदा कहने से पहले
No comments:
Post a Comment